×

पॉलिथीन का इस्तेमाल पर्यावरण व सेहत के लिए अभिशाप, छात्राओं ने बहिष्कार करने की ली शपथ

पॉलिथीन का इस्तेमाल पर्यावरण व सेहत के लिए अभिशाप, छात्राओं ने बहिष्कार करने की ली शपथ

वाराणसी। मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महन्त स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ मंगलवार को मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में छात्राओं के बीच पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने की शपथ दिलाते हुए एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब एवं लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त अभियान में  लोगो को इसके खतरे के प्रति आगाह किया गया। साथ ही साथ छात्राओं के बीच जूट के बने झोला का वितरण भी किया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी ने कहा कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बने पॉलिथीन पर हाईकोर्ट के रोक के बाद भारत सरकार द्वारा भी इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

पर्यावरण व सेहत दोनों के लिए पॉलिथीन हानिकारक है। इसके इस्तेमाल के कई खतरे हैं, यह जितना हल्का है, नुकसान उतना ही गहरा है। पॉलिथीन में रखें गए सामान से नुकसान अक्सर तत्काल नहीं दिखता बल्कि लंबी बीमारी के तौर पर यह उभरता है। इसकी गंभीरता को देखते हुए पॉलिथीन का त्याग करें और जब भी घर से बाहर निकले हाथों में जुट का या कपड़े का थैला लेकर निकले। पॉलिथीन का केमिकल खाद पदार्थों में मिलना बहुत हानिकारक होता हैI

इसे रोकने के लिए और बचने के लिए हमें खुद पहल करनी होगी। पहले के मुकाबले वर्तमान में जिस प्रकार से कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसका एक मुख्य कारण पॉलिथीन भी है। पारिवारिक सेहत के दृष्टिकोण से इस का परित्याग करना अति आवश्यक हो गया है। पॉलिथीन एक ऐसा जहर है, जो धीरे-धीरे करके इंसान तो इंसान जानवरों को भी अपने चपेट में ले ले रहा है। यह खतरनाक ढंग से विषैला तब और हो जाता है,जब इसमें गर्म पदार्थ रखकर उसका सेवन किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूपसे= मुकेश जायसवाल, डॉ अशोक कुमार राय, डॉ प्रियंका तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, गणेश सिंह सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

Share this story