×

Varanasi News: क्यू0आर0 कोड लगने वाला बना प्रदेश का पहला नगर निगम

aa

 

 

 Varanasi News: नगर निगम वाराणसी ने सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाये जाने हेतु आज शुभारम्भ किया गया। महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने आज नगर निगम के मीटिंग सभागार में क्यू0आर0 कोड का विमोचन कर इस कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया गया। मा0 महापौर जी के द्वारा वाराणसी नगर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुये नगर के सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

ss

उक्त निर्देश पर नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के निर्देशन में नगर निगम के कम्प्यूटर सेल के द्वारा एक्सीस बैंक के सहयोग से क्यू0आर0 कोड की व्यवस्था तैयार की गयी। एक्सीस बैंक के द्वारा नगर निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों में निःशुल्क क्यू0आर0 कोड लगाया जायेगा, इस हेतु भवन स्वामियों से कोई पैसा नही लिया जायेगा। इस क्यू0आर0 कोड के माध्यम से भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर/ जलकर/ सीवरकर घर बैठे जमा कर सकता है।

उक्त के अतिरिक्त क्यू0आर0 कोड में डोर अू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी एवं दैनिक उपस्थिति की भी मानिटरिंग की जायेगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी के द्वारा क्यू0आर0 कोड स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा, जिससे यह ज्ञांत होगा कि इस घर से कूडे का उठान किया गया है।

नगर निगम, वाराणसी क्यू0आर0 कोड लगाये जाने वाला प्रदेश का प्रथम नगर निगम बना है। क्यू0आर0 कोड लगाये जाने की कार्यवाही प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारम्भ की जायेगी। एक्सीस बैंक के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि तत्काल सभी भवनों क्यू0आर0 कोड लगाये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

महापौर अशोक तिवारी ने बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि आगामी तीन माह में सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड लगा दिया जाय। उद्घाटन के इस अवसर पर नगर आयुक्त  अक्षत वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  कुमार असीम रंजन, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर  दिनेश दूबे, एक्सीस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश सर्किल हेड मधुदीप राय, क्लस्टर हेड चन्द्रप्रकाश सिंह, ब्रांच मैनेजर अरविन्द वर्मा, बिजनेस रिलेशन अधिकारी आशतोष मिश्र उपस्थित थे।

Share this story