×

वाराणसी में खेल मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

 जिला परियोजना अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई
 जिला परियोजना अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई

वाराणसी (चौबेपुर) | भारत सरकार द्वारा संचालित युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र वाराणसी द्वारा चोलापुर विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद एवं मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन चौबेपुर के मुनारी खेल मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों के युवा मंडलों एवं अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
वही खेल कूद और सामाजिक कार्य करने वाली शिक्षिका डॉक्टर सुमन कुमारी को  राज्य परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा ने सम्मानित किया। ऐश्वर्या मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों का समाज में विशेष स्थान है इसलिए इन लोगों के माध्यम से खेलकूद का बृहत् प्रचार-प्रसार किया जा सकता है और युवाओं में जागरूकता फैलाई जा सकती है। वही खेलकूद में मुनारी की टीम ने वॉलीबॉल में  प्रथम स्थान को जिसके जालिम यादव टीम लीडर रहे तथा दूसरे स्थान को उगापुर की टीम प्राप्त किया जिसके टीम लीडर प्रिंस यादव रहे।

वही कबड्डी प्रतियोगिता जो महिलाओं की थी उसमें हडीयाडीह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसकी टीम लीडर अनीता यादव रही। वही दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान शिवम यादव, द्वितीय स्थान विपिन चौहान, तृतीय स्थान  अब्बास, ने प्राप्त किया। 200मीटर में शिव बिंदु प्रथम, दीपू द्वितीय स्थान प्राप्त किये 400 मीटर में राकेश यादव प्रथम, रवि यादव द्वितीय, दीपक तृतीय, स्थान प्राप्त किया ।

वही महिला दौड़ प्रतिभागी में कुसुम 100 मीटर में प्रथम, काजल द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय, स्थान प्राप्त किया तथा 200 मीटर में अर्पिता यादव प्रथम, नाजिया बानोद्वितीय, मधुबाला कनौजियातृतीय, स्थान प्राप्त किया वहीं 400 मीटर में महिला प्रतिभागी में संजना प्रथम स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम का संचालन सृजन चतुर्वेदी ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कनौजिया ने अपना विशेष योगदान दिया। वही कार्यक्रम में अतिथि द्वय जिला परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा एवं शिक्षिका डॉक्टर सुमन कुमारी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बरखा गोंड ने किया तथा साथ ही कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाते हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन  किया गया। कार्यक्रम में अन्य सहयोग स्वरूप जो युवा उपस्थित रहे उनमें प्रियंका कुमारी मनीषा राजभर उपासना गोंड किरण यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक राजेश कुमार विश्वकर्मा ,आदि लोग मौजूद रहे।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story