×

लता मंगेशकर के 95वें जन्मदिवस पर विशेष श्रद्धांजलि! मछलियों को चारा खिलाकर मनाया गया आयोजन

लता मंगेशकर के 95वें जन्मदिवस पर विशेष श्रद्धांजलि! मछलियों को चारा खिलाकर मनाया गया आयोजन
लता मंगेशकर का जन्म आज ही के दिन, 28 सितंबर 1929, को मध्य प्रदेश के इंदौर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था। 

वाराणसी। डर्बी शायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर की अगुवाई में स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर का 95वां जन्मदिन पीतर कुंड पर मछलियों को चारा खिलाकर श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

शकील ने बताया कि लता मंगेशकर का जन्म आज ही के दिन, 28 सितंबर 1929, को मध्य प्रदेश के इंदौर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था। 

उन्होंने कहा कि भले ही लता जी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनकी सुरीली आवाज आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं।

लता मंगेशकर के 95वें जन्मदिवस पर विशेष श्रद्धांजलि! मछलियों को चारा खिलाकर मनाया गया आयोजन

शकील ने यह भी कहा कि लता मंगेशकर ने अपने जीवन के 80 साल फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित किए, और अपनी मधुर आवाज से मीना कुमारी, मधुबाला, हेमा मालिनी, राखी, रेखा, नूतन से लेकर माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियों को अपनी आवाज देकर उन्हें शोहरत की बुलंदियों तक पहुँचाया।

आज उनके जन्मदिन के मौके पर सभी ने उन्हें सच्चे दिल से याद किया। इस कार्यक्रम में हदर मुलाई, बालेश्वर मा, मोहसिन राजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद शाहिद, नारायण शर्मा, बफती खान, फैसल, राज जायसवाल, राहुल जयसवाल, शाहिद आलम, प्रदीप कुमार गुप्ता, चिंतित बनारसी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share this story