×

छठ पुजा पर रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जा रही विशेष सुविधायेँ

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 248 पूजा विशेष गाड़ियाँ 1,668 फेरों में चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 147 विशेष गाड़ियाँ 556 फेरों में चलाई गई थीं। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा पर्याप्त विशेष गाड़ियां संचालित की गई। छठ पूजा यात्रियों हेतु स्पेशल गाड़ियों एवं व्यवस्थाओं की घोषणा पूर्व में ही प्रसारित की गयी थी, जिससे श्रद्धालुओं को अपना टिकट लेने और अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत सुविधा हो रही है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा और भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के बनारस एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर भी छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु लिए विशेष वेटिंग एरिया का बनाया गया है, जो उनको भीड़ – भाड़ में होने वाली परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद कर रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं। यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं। अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ बनारस एवं सिटी समेत प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। बनारस एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया बनाया गया है जिसमें पानी, बैठने एवं आराम करने तथा यात्री सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए एल ई डी ट्रेन डिसप्ले स्क्रीन के साथ साथ स्टेशनों पर जन उद्घोषणा प्रणाली के।माध्यम से निरंतर उद्घोषणा की जा रही है। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निकट समन्वय रखा गया है। महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम को तैनात किया गया है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों  को भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात किया गया है।


यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है इसके साथ ही क्यू आर कोड से भुगतान लेकर त्वरित टिकट बनाया जा रहा है। जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है। लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गई है। इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। इस दौरान इन स्थलों से गुजरने वाली ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है।


उक्त दोनों स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने का कार्य कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही असक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं। यथा संभव छठ विशेष गाड़ियों का आगमन निकास वाले प्लेटफार्म पर निर्धारित किया जा रहा है, यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है। छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल, आगमन एवं प्रस्थान द्वार, बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं।

Share this story