×

सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने पैसे से बनवाया रास्ता, सैकड़ो गावों को मिलेगा राहत

Varanasi

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते रेलवे ने रास्ता बंद कर दिया जिससे क्षेत्र के सैकड़ो गांव का आवागमन बंद हो गया। जिसकी सूचना रेलवे विभाग के उच्चाधिकारी को दी गई लेकिन कोई निष्कर्ष ना निकलने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नैपाली भगवती धाम के सामने बनी पुलिया के दोनों तरफ जेसीबी से रास्ता बनाकर लोगों के आवागमन का खुद ही रास्ता तैयार कर दिया।

 

इसमें जेसीबी से रास्ता बनवाने का काम क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह विक्की निवासी छितमपुर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपना पैसा खर्च कर जेसीसीबी से दोनों तरफ के रास्ते को बनवाया और पुलिया के अंदर जमा मिट्टी को भी साफ करवाया।


जिससे कि अब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर चौबेपुर जाने वालों के लिए अब मात्र 200 मीटर की दूरी तय कर चौबेपुर बाजार पहुंच सकते हैं। मां नैपाली भगवती धाम की सामने रेलवे पुलिया की सफाई होने पर क्षेत्र वासियो ने हर्ष व्यक्त किया।

Share this story

×