×

सिगरा पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी आलोक उपाध्याय को दबोचा

सिगरा पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी आलोक उपाध्याय को दबोचा

वाराणसी। वाराणसी के थाना सिगरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपी आलोक उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार 9 दिसंबर को एक छात्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि काशी विद्यापीठ परिसर में आरोपी आलोक उपाध्याय अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उस पर जानलेवा हमला किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिगरा थाना पुलिस ने अगले ही दिन 10 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आलोक उपाध्याय, जो खुद को काशी विद्यापीठ का एलएलएम का पुराना छात्र बता रहा है, ने घटना स्वीकार करते हुए कहा कि स्टैंड के पास आवेदक से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने आवेश में आकर हमला किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र सहित थाने की अन्य टीम के सदस्य शामिल रहे।

Share this story