Varanasi News: वाराणसी में राजघाट पुल के बगल में बन रहा सिग्नेचर ब्रिज, जल्द ही रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा डीपीआर

Signature Bridge to be built parallel to Malviya Bridge: अंग्रेजों के जमाने में बना मालवीय ब्रिज काफी पुराना हो चुका है। ऐसे में मालवीय ब्रिज के सामानांतर सिग्नेचर ब्रिज बनाने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। ताकि मालवीय ब्रिज पर वाहनों के दबाव को कम किया जा सके।
Signature Bridge to be built parallel to Malviya Bridge: मालवीय ब्रिज के समानांतर बनने वाले सिग्नेचर ब्रिज का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनकर तैयार हो गई है। वहीं इनलैंड वाटर वेजअथारिटी आफ इंडिया की ओर से भी एनओसी मिल चुकी है।
ऐसे में जल्द ही डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
असल में अंग्रेजों के जमाने में बना मालवीय ब्रिज काफी पुराना हो चुका है। ऐसे में मालवीय ब्रिज के सामानांतर सिग्नेचर ब्रिज बनाने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। ताकि मालवीय ब्रिज पर वाहनों के दबाव को कम किया जा सके।
गंगा में जल परिवहन के चलते पुल के डिजाइन को लेकर कुछ अड़चनें आई थीं। इसके चलते लगभग तीन साल तक मामला अटका रहा।
सिग्नेचर ब्रिज की ऊंचाई मालवीय ब्रिज के समान ही होगी। दोनों के बीच 45 फीट दूरी होगी। पुल को वाटर वेट अथारिटी से एनओसी मिलने के बाद डीपीआर को रेलवे बोर्ड से फाइनल होना शेष है। इसके बाद परियोजना को मूर्तरूप देने का कार्य शुरू होगा।
अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि सिग्नेचर ब्रिज का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसे रेलवे बोर्ड को प्रेषित किया जाएगा।