श्री चिंताहरण गणेश जी का भव्य श्रृंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम एव भंडारे का आयोजन
वाराणसी। दिनांक 16 सितम्बर, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा द्वारा गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को राम कटोरा सिथत चिन्तामणी बाग धर्मशाला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकांत मिश्रा महंत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अति विशिष्ट अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी विधायक, विशिष्ट अतिथि संतोष पाटिल काशी मराठा संरक्षक रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंगलाचरण व गणेश वंदना की गई।
अतिथिगणों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था के सभापति गुंजन कसेरा, महामंत्री मनोज सिंह कसेरा एवं कोषाध्यक्ष प्रवीन कसेरा, राजेन्द्र क्षत्रीय, भैयालाल, भरतलाल, भरैल लाल एडवोकेट एवं तिलक कसेरा द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी एवं संस्था के उपाध्यक्ष संजय कसेरा, मंत्री अशोक वर्मा, कार्यालय मंत्री, राजेश कसेरा, बुद्धलाल, अरुण कसेरा, शिव कसेरा, पप्पू वर्मा, राजेश सिंह, राजकुमार, राजवीर, राजू कसेरा, मनोज कसेरा, गंगाराम, रविशंकर, आलोक कसेरा द्वारा कसेरा समाज के शिक्षा में अग्रणी बच्चों का तथा उनके अभिभावकों को दुपट्टा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था के मिडिया प्रभारी नवीन कसेरा ने बताया सैकड़ों वर्षों से कसेरा समाज द्वारा गणेश जयंती के उपलक्ष्य में चिंता हरण गणेश जी का विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से भव्य श्रृंगार कर एव 101 किलो लड्डू का भोग द्वारा उत्सव मनाया जाता रहा है तथा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशाल भंडारे का भी आयोजन होता है। कार्यक्रम के अंत में मिडिया प्रभारी नवीन कसेरा एवं सुमित कसेरा द्वारा उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।