भारत विकास परिषद सृजन शाखा का होली मिलन व चुनाव संपन्न, तीसरी बार अध्यक्ष बनी शशि श्रीवास्तव

वाराणसी। भारत विकास परिषद सृजन शाखा का सत्र 2025- 26 का वार्षिक चुनाव रविवार 16 मार्च को अतिथि सूर्या होटल के डायरेक्टर अभय सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक प्रांतीय महिला संयोजिका मीना सिंह द्वारा संपन्न कराया गया। सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव सचिव डॉ रमा सिंह कोषाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा महिला उपाध्यक्ष प्राजंलि श्रीवास्तव को चुना गया। इस अवसर पर शाखा के सभी उपस्थित सदस्यों ने नव निर्वाचित दायित्वधारियो को बधाई दी।
कार्यक्रम स्क्वायर रेस्टोरेंट सेंट्रल जेल रोड पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात सभी ने वंदे मातरम गाया साथ ही सभी ने होली मिलन समारोह बहुत धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव आकांक्षा सिन्हा सचिव डॉक्टर रमा सिंह ने किया। सभी का स्वागत अबीर गुलाल लगाकर पूनम श्रीवास्तव मोना खन्ना ने किया। हाऊजी गेम बैलून गेम संध्या गुप्ता रंजना श्रीवास्तव रेखा शुक्ला ने कराया होलिया में उड़ेला गुलाल सभी ने झूम के नृत्य किया धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर ने दिया कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।