वाराणसी चौबेपुर में सात दिवसीय अंतरविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

वाराणसी। चौबेपुर में मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ आईटीआई के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय अंतरविद्यालय खुलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम के साथ हुआ। प्रतियोगिता में मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ आईटीआई द्वारा संचालित विद्यालय मार्कण्डेय आईटीआई, श्री मार्कण्डेय आईटीआई व जय श्री मार्कण्डेय आईटीआई के प्रतिभागी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि थानाध्यक्ष चौबेपुर जगदीश कुशवाहा व निदेशक अरुण कुमार तिवारी द्वारा परेड की सलामी लेकर हुआ। आज बुधवार को प्रतियोगिता के प्रथम दिन अलग अलग वर्गों में दौड़ का आयोजन किया गया। सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रीतेश कुमार सिंह, द्वितीय स्थान पर अभिनव यादव व तीसरे स्थान पर मोनू रहे। दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रीतेश कुमार सिंह, द्वितीय स्थान पर भरत कुमार व तीसरे स्थान पर साबिर रहे। चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिनव यादव, द्वितीय स्थान पर भरत कुमार व तीसरे स्थान पर अमन प्रजापति रहे।
आज के कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत सीओ राजेंद्र सिंह, रामगोपाल मिश्रा, सोनू सेठ, दिलीप सोनी, रोहित चौबे, श्रीकांत यादव, कृष्णानंद पाण्डेय, राहुल सोनी, हफ़ीजुल्लाह वारसी इत्यादि उपस्थित रहे व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार व दिशा निर्देशन वकील यादव ने किया। आज का समापन उपनिदेशक अपूर्व कुमार तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।