×

गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

Varanasi News: वाराणसी अस्सी-लंका रोड स्थित होटल किंग्स बनारस में सामाजिक संस्था रसवर्षा संस्थान, नव निर्माण सेवा ट्रस्ट, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी एवं उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में परमपूज्य गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी कजरी काव्योत्सव, सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिशंकर जैन वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली व विशिष्ट अतिथि विष्णु शंकर जैन अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली व डॉक्टर आर.के. उपाध्याय पूर्व कुलपति तिब्बतीयन विश्वविद्यालय रहे।

गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि डॉक्टर चकाचौंध ज्ञानपुरी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात शहनाई वादक पंडित महेंद्र प्रसन्ना व उनके साथियों द्वारा तीन ताल में राग एमन की प्रस्तुति..इसके कजरी कैसे खेले जयबू सावन में कजरिया बदरिया घेर आई ननदी.. सहित कई कजरी की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद एकल तबला वादन पंडित अविनिश मिश्र तथा युवा गायिका विदुषी वर्मा ने गायन की शानदार प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में गंगा अवतरण पर नृत्य नाटिका अमित श्रीवास्तव ने पेश किया।

इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित 21 संस्थाओं द्वारा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन व विष्णु शंकर जैन का नागरिक अभिनंदन किया गया।अतिथियों का स्वागत व सम्मान नव निर्माण सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष नूतन सिंह, रसवर्षा संस्थान के अध्यक्ष कवि डॉक्टर चकाचौंध ज्ञानपुरी,पूर्व जिला जज चंद्रभाल सुकुमार व उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं महासचिव काली शंकर उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि डॉक्टर पूर्णिमा भारती की स्मृति में महादेवी वर्मा सम्मान साहित्य व समाजसेवी श्रीमती वैदेही सिंह को प्रदान किया गया।सम्मान की अगली कड़ी में ज्ञानवापी के प्रमुख  एडवोकेट मदन मोहन यादव एडवोकेट सुभाष नंदन चतुर्वेदी,पैरोकार सोहनलाल आर्य, वादिनी सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक, लक्ष्मी देवी का सम्मान नूतन सिंह व माधवी श्रीवास्तव ने अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत यू.पी. गौरव अलंकरण सम्मान में सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ सुधीर कुमार अग्रवाल, डॉ राजीव श्रीवास्तव, माधवी श्रीवास्तव, शंकर बोस, अंजलि अग्रवाल डॉ वीरेंद्र मिश्रा, वी.के. जैन, कवि रामनरेश नरेश, डॉ राजीव श्री गुरु जी प्रमुख रहे।

गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम का संचालन मनोज श्रीवास्तव तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन नूतन सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ दशरथ पवार, नीरज गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, दीपक अस्थाना, आशीष मोदनवाल, संजय कुमार, मनोज कुमार पाठक, केशव सोनकर, रघुवीर सिंह, रमेश चंद्र पांडये, अजीत पांडये प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share this story