धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती, गाजे बाजे के साथ निकला जुलूस
![धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती, गाजे बाजे के साथ निकला जुलूस](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/53b25a3f16beeb9a073ab7ee63b19678.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र में शनिवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से झांकी निकाली गई साथ ही गगनभेदी नारो मन चंगा तो कठौती में गंगा व एक दो तीन चार बाबा जी की जय जय कार गुंजायमय हो गया।बहादुरपुर, बहरामपुर, बनकट, व धौरहरा अन्य क्षेत्रों की झांकी चौबेपुर बाजार पहुंची।
दोपहर बाद यहां से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ साथ नगर के लिए रवाना हुई। शोभायात्रा बनकट, बरबसपुर होते हुए चौबेपुर बाजार में पहुंची, जहां से,भगवानपुर शाहपुर होते हुए वाराणसी को रवाना हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही चौबेपुर पुलिस तैनात रहा।
Share this story
×