×

वाराणसी में सिगरा थाने के प्रभारी संजय मिश्रा की सख्त कार्यशैली, नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं अपराधी

वाराणसी।

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में जहां पहले एटीएम धोखाधड़ी के मामलों की बाढ़ रहती थी, वहीं अब इन पर लगाम कसने का श्रेय जाता है थाना सिगरा के तेजतर्रार प्रभारी संजय मिश्रा को। नवंबर 2024 में थाने का चार्ज लेने के बाद संजय मिश्रा ने न केवल क्षेत्र में फैली एटीएम जालसाजी को उजागर किया, बल्कि उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई भी की।

एटीएम गैंग पर शिकंजा

संजय मिश्रा ने पाया कि इलाके में कई शिकायतें आ रही थीं कि ग्राहक का पैसा एटीएम में अटक जाता है। इस पर उन्होंने सभी प्रमुख एटीएम पर सादी वेशभूषा में पुलिसकर्मी तैनात किए। जांच में खुलासा हुआ कि एक संगठित गैंग एटीएम धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है। संजय मिश्रा ने सुनियोजित तरीके से गैंग पर कार्रवाई की और कई जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा।


गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी

थाना प्रभारी ने शिवपुरवा, चंदुआ और लल्लापुरा क्षेत्रों से लड़कियों की लगातार गुमशुदगी की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया। पुलिस टीम ने सात महीनों के भीतर करीब दो दर्जन लड़कियों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारों को सौंपा। जरूरत पड़ने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।

जाम मुक्ति की पहल

सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज इलाके में लगने वाले भारी जाम को कम करने के लिए संजय मिश्रा ने डग्गामारी के खिलाफ अभियान चलाया। दर्जनों अवैध बसों को जब्त किया गया, वहीं सड़कों पर लगने वाले ठेले-गुमटियों को हटाकर आम जनता को राहत पहुंचाई गई।

थाने के सामने चल रहा था ऑनलाइन जुए का अड्डा

थाने के सामने बने पार्क में पिछले तीन वर्षों से चल रहे ऑनलाइन जुए के कारोबार को भी थाना प्रभारी ने बंद कराया। उनके अनुसार, इस गोरखधंधे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कई राजनीतिक दबाव भी बनाए गए, लेकिन मिश्रा ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने सख्त आदेश जारी कर न केवल जुए को बंद कराया बल्कि पार्क से अतिक्रमण भी हटवा दिया।


आरक्षी से इंस्पेक्टर तक का प्रेरणादायक सफर

बस्ती जिले के मूल निवासी संजय मिश्रा 1991 बैच के आरक्षी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ निष्ठा से इंस्पेक्टर की कुर्सी तक का सफर तय किया। उनके कार्यकाल में सिगरा थाने को आईजीआरएस में जिले का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया। मिश्रा खुद आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग करते हैं, खासकर महिलाओं से जुड़ी शिकायतों पर वह सीधी नजर रखते हैं।


बाइक चोरों पर कसा शिकंजा, थाने में चला स्वच्छता अभियान

अपने 9 महीने के कार्यकाल में संजय मिश्रा ने दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी के मामलों का खुलासा किया और सभी आरोपियों को जेल भेजा। इसके अलावा उन्होंने सिगरा थाने में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया, जिससे थाना परिसर की छवि में सकारात्मक परिवर्तन आया।

Share this story