×

Varanasi Route Diversion: कल महाशिवरात्रि पर रहेगा Route Diversion, इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन,यहाँ देखिये पूरा रूट डायवर्जन...

Route diversion will remain on Mahashivratri: वाराणसी में महाशिवरात्रि पर रहेगा Route Diversion, दोपहर 12 बजे से कल रात 11 बजे तक इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन, देखें प्लान

Route diversion will remain on Mahashivratri: श्रद्धालुओं को ट्रैफिक या पार्किंग से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हाेने पर हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर कॉल किया जा सकता है।

 

Route diversion will remain on Mahashivratri: महाशिवरात्रि से एक दिन पहले आज दोपहर 12 बजे से वाराणसी में रूट डायवर्जन लागू हो रहा है। यह नियम शनिवार रात 11 बजे तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं और शहरी लोगाें के आवागमन के लिए पूरा ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

 

 

श्रद्धालुओं को ट्रैफिक या पार्किंग से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हाेने पर हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर कॉल किया जा सकता है।

 

 

गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

 

मैदागिन चौराहा से किसी भी वाहन को थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

 

रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ चार पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

 

गुरुबाग तिराहा से चार /तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

लक्सा तिराहा से चार / तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

बेनिया तिराहे से चार /तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

लहुराबीर चौराहा से चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।​​​​​​

विशेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी की तरफ से आने वाले वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

भेलूपुर चौराहा से चार / तीन पहिया वाहनों को सोनारपुरा और रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

सोनारपुरा चौराहा से चार / तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

गोलगड्डा तिराहा से किसी भी वाहन को विशेश्वरगंज और मैदागिन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

मलदहिया और जयसिंह चौराहे से लहुराबीर चौराहे की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

यहां नहीं चलेंगे तीन पहिया वाहन या पैडल रिक्शा

बेनिया से रामापुरा से गोदौलिया तक।

लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया तक।

सोनारपुरा से गोदौलिया तक।

मैदागिन से गोदौलिया तक।

गोदौलिया से मैदागिन तक।

पियरी चौकी से बेनिया तिराहा तक।

होटल ब्रॉडवे से सोनारपुरा से मदनपुरा से गोदौलिया तक।

सूजाबाद से पुल के रास्ते से भदऊं चुंगी तक।

विपिन बिहारी इंटर कॉलेज से रामापुरा चौराहा तक।

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की यहां होगी पार्किंग

भेलूपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग राजनारायण इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर होगी।

गौदोलिया तक आने वाले केवल टू-व्हीलर वाहन गौदोलिया के मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क होंगे।

कैंट-लहुराबीर से आने वाले फोर व्हीलर बेनियाबाग अंडरग्राउंड में पार्क होंगे।

लहुराबीर और मैदागिन से आने वाले वाहन वाहनों को मैदागिन स्थित टाउनहॉल में पार्क किया जाएगा।

राजघाट, विश्वेश्वरगंज और मछोदरी, भदऊं चूंगी से आने वाले चार पहिया वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जाएगा।

Share this story