×

वाराणसी में रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा सनातन रोटरी पुस्तकालय का लोकार्पण

वाराणसी में रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा सनातन रोटरी पुस्तकालय का लोकार्पण

वाराणसी। 26 दिसम्बर गुरुवार को "निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कालेज "में “रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल "द्वारा " सनातन रोटरी पुस्तकालय "की स्थापना का लोकार्पण मंडलाध्यक्ष रो. पारितोष बजाज के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रो पारितोष बजाज जी ने अति सामान्य छात्राओं के पठन पाठन के लिए भव्य व्यवस्थित पुस्तकालय की स्थापना के लिए रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल की खूब प्रशंसा किया एवं अध्यक्ष रो पवन कुमार सिंह को नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया।

वाराणसी।

निवेदिता शिक्षा सदन विद्यालय की 3500 बालिकाओं के स्कूल में कोई पुस्तकालय अब तक नहीं था जिससे छात्राओं को पढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। रोटरी सेण्ट्रल के संकल्प से यह कार्य पूर्ण हो पाया।

वाराणसी।

अध्यक्ष रो पवन कुमार सिंह ने बताया की रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा पूर्व में 29 मेधावी छात्राओं को सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया एवं 11 अति निर्धन छात्राओं का संपूर्ण (12 माह) का शुल्क क्लब द्वारा स्कूल प्रबंधन को दिया जा चुका है।

स्कूल की प्रधानाचार्य डा आनंद प्रभा सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और स्कूल प्रबन्ध की तरफ से इस नेक व ज़रूरी कार्य को कराने के लिए क्लब की सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने पुस्तकालय बना कर स्कूल में बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा काम किया गया हैं।

पुस्तकालय निर्माण में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले रो. सर्वेश अग्रवाल, रो. श्याम सुंदर प्रसाद, रो. अशोक अग्रवाल (रामनगर), रो. रोहित खेमका, रो गोविन्द किशनानी, रो शिवेन्द्र दुबे, रो. अमित कुमार अग्रवाल, रो. शस्ट रस्तोगी, रो. सुभाष यादव जी रहे विशेष रूप से रो. मनोज जजोदीया, रो. डा. अनिल गुप्ता, रो. ललित गुप्ता, सचिव रो डा. अमित सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता जी उपस्थित रहे।

Share this story

×