×

Varanasi news: बनारस से राजस्थान जा रही दुल्हन ने ससुराल वालों को चलती ट्रेन में लूटा! प्रेमी संग हुई फरार...

Varanasi news: बनारस से राजस्थान जा रही दुल्हन ने ससुराल वालों को चलती ट्रेन में लूटा!  प्रेमी संग हुई फरार...

वाराणसी में शादी के नाम पर लोगों से जालसाजी का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। वर पक्ष को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर गिरोह के बदमाश दुल्हन समेत भाग निकले। मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में हुई घटना के बाद जालसाजों को पकड़ने के लिए कैंट जीआरपी की टीम रवाना हुई है।

 


अजमेर (राजस्थान) निवासी वर पक्ष वाराणसी के नजदीकी जिले की एक लड़की से शादी करने आया था। पांच फ़रवरी को शादी हुई। छह फरवरी को वर पक्ष नवविवाहिता को लेकर राजस्थान जा रहे थे। वर पक्ष में शामिल लड़के की मां, बुआ, पिता और दोस्त दुल्हन को लेकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर मरुधर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुए।

 

परिजनों ने बताया कि- हमने रेलवे स्टेशन से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी। ट्रेन में बैठते ही हम लोगों को एक युवक ने चाय पिलाई। इसके बाद हम सब बेहोश हो गए और जब होश आया तो अस्पताल में थे। इसके बाद पता चला कि हम लोगों के साथ लूट हुई है। 

 
SP जीआरपी ने बताया, कि दुल्हन ने एक युवक के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दुल्हन के साथ एक युवक को भी ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया। बनारस स्टेशन पर युवक, दुल्हन के पास आकर बैठा भी था। ट्रेन में इसी युवक ने सबको चाय पिलाई। जिसके बाद सब बेहोश हो गए और दोनों सारा सामान और जेवर लेकर कानपुर स्टेशन पर उतर कर भाग गए। 

Share this story