वाराणसी में सेवानिवृत्ति हवलदार मेजर अरविन्द यादव का भव्य स्वागत

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के अजांव गांव के निवासी अरविंद यादव के भारतीय थल सेना से सेवानिवृत होकर वाराणसी पहुंचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत । अरविंद यादव सेना में 6 जनवरी 2001 को सैनिक के पद पर पदभार ग्रहण कर देश सेवा का संकल्प लिया।
अरविंद यादव ने मां भारती के सेवा में अपना 25 वर्षों का योगदान पूर्ण कर 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत होकर जब कैंट स्टेशन पहुंचे तो क्षेत्र वासियों ने तिरंगा झंडा लिए हाथ में ढोल नगाड़ों के साथ उनका पूरे जोश के साथ स्वागत किया।
वहीं अरविंद ने स्वागत से अभीभूत होकर कहा कि सेना का जवान कभी सेवानिवृत नहीं होता वह मां भारती के रक्षा के लिए अपने खून के एक-एक खतरे को भी बलिदान करने का हौसला रखना है देश को जब भी आवश्यकता पड़ेगी हम अपनी सेवा देने के लिए तैयार रहेंगे।
अरविंद यादव की पत्नी ग्रहणी है वह घर पर रहकर उनके माता-पिता की सेवा करती हैं। अरविंद के तीन बेटियां हैं वह चाहते कि उनकी बेटियां भी सेना में मां भारती की सेवा करें।
अरविंद यादव के भाई कन्हैया यादव भी भारतीय थल सेना में लांस नायक के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर मुक्ति मौर्य ,अवनीश पाठक संदीप प्रजापति ,मोनू मौर्य, कृष्णा मौर्य,मनीष गुप्ता,आंनद कुमार ,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।