×

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर खानिमपुर हनुमान मंदिर पर शुरू हुआ अखंड रामचरितमानस का पाठ

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर खानिमपुर हनुमान मंदिर पर शुरू हुआ अखंड रामचरितमानस का पाठ

गोरखपुर। पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा खानिमपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हनुमान मंदिर पर अखंड रामचरितमानस का पाठ मंगलवार से शुरू हुआ।जिसका समापन बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन हवन और एक विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। खानिमपुर में ऐतिहासिक पोखरे के किनारे शिवमन्दिर, भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी का मंदिर, दुर्गा माता का मंदिर सहित हनुमान जी का मंदिर स्थित है।

 

गोरखपुर।


बताते चले कि विगत 25 वर्षों से लगातार हनुमान मंदिर पर अखंड रामचरितमानस का पाठ होता है।शिवरात्रि के दिन यहां एक विशाल मेले का भी आयोजन होता है।जिसमें खानिमपुर, तेनुआ, कुसम्ही, छपिया, जैतपुर, नगवां, ककना सहित दर्जनों गांवों के लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं।मंदिर परिसर में ही एक विशाल मेले का आयोजन भी होता है।जिसमें दूर दूर से दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। इस अखंड रामचरितमानस पाठ को सम्पन्न कराने में दिग्विजय सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ भोलू, धीरेन्द्र सिंह, नन्हें सिंह, रामसेवक उर्फ रामायणी, विनय कुमार सिंह, भारत अभिषेक सिंह, अमित कुमार सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी लोगों का सहयोग रहता है।

Share this story

×