×

Varanasi news: वाराणसी में दौड़ा रावण पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देखें वीडियो...

Varanasi news: वाराणसी में दौड़ा रावण पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


वाराणसी न्यूज़। बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूर्व एक संदेश समाज में देने की कोशिश की गई आज का रावन आज का रावण पुराने वेशभूषा में नहीं बल्कि नए अवतार में है प्रोफेशनल है।

 

 

 

जिस प्रकार आज का समाज अपने चेहरे पर मुखौटा लिए महिला सुरक्षा की बात करता है उन्हीं विंदुओ को समाज के सामने दर्शाने के लिए रावण रूपी दौड़ आयोजित किया गया,अध्यक्ष सीमा चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार रावण के दस सिर थे,

 

Varanasi news: Ravana ran in Varanasi, Police Commissioner Varanasi flagged off

 

उसी प्रकार आज के सभ्य समाज में कुछ लोगों के हैं जिन्होंने मुखौटा पहने हुए अपने सिर को छुपा रखा है जो कहीं न कहीं हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए बहुत बड़ा घातक है। 

 

उसी संदर्भ में संदेश देने के लिए आज कचहरी मुख्यालय से  युवा फाउंडेशन की पूरी टीम ने जागो रे मुहिम के जरिए रावण रूपी संदेश दिया।

Varanasi news: Ravana ran in Varanasi, Police Commissioner Varanasi flagged off


 अश्लीलता अत्याचार भद्दे कमेंट गंदी मानसिकता जैसे संदेश के साथ टीम कचहरी मुख्यालय से वरुणा शास्त्री तक लोगों से उनके विचार जानते हुए उनसे बात करते हुए आगे बढ़ी जिसमें मुख्य अतिथि वाराणसी पुलिस कमिश्नर  अशोक मुथा जैन सर ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।


 अनूप पांडे जी,चंचल तिवारी, दानिश सिद्धकी,सुषमा जायसवाल, वीना सिंह जी, आलोक चौधरी,सोनाली सोरेन, सुशील विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, सीम  चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

देखे विडियो...

Share this story