रैपिड एक्शन फोर्स ने वाराणसी कमिश्नरेट के संवेदनशील थाना क्षेत्रों का किया भ्रमण

वाराणसी। दिनांक 19/07/2024 को परिचितीकरण अभ्यास के दौरान जनपद - वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों (कैंट, मडुआडीह, लोहता, रोहनिया, लालपुर, पांडेपुर, एवं शिवपुर) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 91 वीं वाहिनी बटालियन के जवान एवं निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटेल, निरीक्षक अभिषेक कुमार, एवंम राज्य पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी थाना मडुआडीह निरीक्षक भरत उपाध्याय व अन्य अधिकारियों /जवानों के साथ दंगा बाहुल्य एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में रूट फ्लैग मार्च कर भौगोलिक स्तिथि का परिकलन करते हुए समस्त क्षेत्र वासियों को सत प्रतिशत सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
Share this story
×