रामनगर पुलिस का गुड वर्क बैंग जिसमें कपड़े व सोने के जेवर था, आटो में छूट गया जिसे आटो चालक से सम्पर्क करके बैग प्राप्त कर सुपर्दगी में दिया गया
वाराणसी। लंका से रामनगर आते समय आदर्श सिंह का बैंग जिसमें कपड़े व सोने के जेवर था, आटो में छूट गया जिसे थाना रामनगर पुलिस द्वारा आटो चालक से सम्पर्क करके बैग प्राप्त कर सुपर्दगी में दिया गया।
दिनांक 16/09/2024 को आदर्श सिंह पुत्र सत्येन्द्र कुमार निवासी रोमा अपार्टमेन्ट थाना रामनगर कमिश्नरेट वारणसी मो0नं0- 8303625317 ने थाना रामनगर पर आकर सूचना दिये कि उनका एक ब्राउन कलर का बैग लंका से रामनगर आते समय आटो में छूट गया है।
बैंग में कपड़े, सामान व सोने के जेवरात रखे थे। रामनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में खड़े आटो चालक से पूछताछ व अन्य कार्यवाही करते हुए आटो चालक से आदर्श सिंह का बैग प्राप्त हुआ ।
आदर्श सिंह द्वारा बैग में रखे सामान के सम्बन्ध में पूछने पर बताये कि इसमें सभी सामान है। आदर्श सिंह द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
पुलिस बल का विवरण
1- प्र०नि० राजू सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
2- उ0नि0 अनिल राजपूत थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
3- का0 सर्वेश कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
4- का0 गंगा प्रसाद वर्मा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।