×

वाराणसी में IPhone कंपनी के सीनियर iPro राम यदुवंशी ने धूमधाम से मनाया अपने बेटे का जन्मदिवस

वाराणसी में IPhone कंपनी के सीनियर iPro राम यदुवंशी ने धूमधाम से मनाया अपने बेटे का जन्मदिवस

वाराणसी। वाराणसी में IPhone कंपनी के सीनियर iPro राम यदुवंशी के बेटे वृषांक यदुवंशी के जन्मदिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के एक निजी होटल में 28 सितंबर 2024 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राम यदुवंशी और उनकी पत्नी वैशाली यदुवंशी ने बेटे के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। वातावरण में बढ़ते प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि सभी को किसी न किस माध्यम से वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हमारी प्रकृति और पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहें।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today


उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को ऐसे शुभ अवसरों पर सामाजिक कार्यों के साथ साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए। वहीं उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि आप सभी लोग वृक्षारोपण में आगे आये और प्रकृति को हरा भरा करने में हिस्सा लें। हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सभी स्वच्छ रहेंगे।

 

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

 

कार्यक्रम में बुद्धू यादव, लक्ष्मीना यादव, वीरू यादव, शंकर यादव, ओम यादव, नीतू यादव, ज्योति यादव, मनोज यादव, ममता, पिंकू यादव, स्नेहा यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, शिला यादव, सोनाली श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, दिव्यांशी, इरिषा, मान्या, विवेक, स्वयं, अथर्व सहित परिवार के अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

 

Share this story