रामप्रवेश यादव बने राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी काशी प्रांत के उपाध्यक्ष, संगठन में हर्ष

वाराणसी। राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी संगठन में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति के तहत रामप्रवेश यादव को काशी प्रांत के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद पांडे एवं प्रमुख महासचिव संतोष तिवारी द्वारा की गई, जिसे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता की स्वीकृति प्राप्त हुई।
रामप्रवेश यादव की इस नियुक्ति से संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर वाराणसी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अध्यक्ष पंडित लोकेश जोशी, वाराणसी युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु सिंह राजपूत, डॉ. अनिता दास, रानी पांडे, मनीष सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
संगठन से जुड़े लोगों ने आशा जताई कि रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में संगठन काशी प्रांत में और अधिक मजबूती से कार्य करेगा तथा हिंदू शक्ति वाहिनी के उद्देश्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएगा।