×

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन हेतु निकाली गई रैली, पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन हेतु निकाली गई रैली, पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी। 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत के साथ ही नामांकन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पाठक के नेतृत्व में वाराणसी जनपद में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हो गया इस अभियान के अंतर्गत शिक्षक अगले कुछ दिनों तक सभी गांव, बस्ती मोहललो में प्रत्येक परिवार व प्रत्येक  घर में संपर्क कर 6 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करेंगे।


इसी क्रम मे चोलापुर ब्लाक मे कंपोजिट विद्यालय चोलापुर से स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत एक बडी रैली निकाली गयी। पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली मे सैकड़ो की संख्या मे शामिल बच्चो व शिक्षको ने जनजागरुकता फैलाने के लिए अनेक नारे लगाये तथा हाथ मे अनेक स्लोगन आदि लेकर जन जन तक बच्चो को स्कूल भेजने का संदेश पहुंचाया।  

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने आह्वान किया कि शिक्षक आगामी दिवसो मे बृहद जनसंपर्क करे तथा प्रत्येक घर और प्रत्येक परिवार में संपर्क करते हुए बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करे। एक भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाये इसके लिए लगातार प्रयास किया जाय।


चोलापुर संकुल के संकुल शिक्षक ज्योति प्रकाश व वहा उपस्थित शिक्षको ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विगत वर्षों के भा॓ति इस वर्ष भी स्कूल चलो अभियान के तहत घर-घर संपर्क शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है तथा जो भी बच्चे विद्यालय में प्रवेश करने की आयु वर्ग के मिल रहे हैं उन्हें उनके आयु संगत कक्षाओं में प्रवेश कराया जा रहा है। इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक नामांकन का लक्ष्य लेकर शिक्षक प्रयास कर रहे है।


रैली के उपरान्त खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज के द्वारा मौके पर ही तीन बच्चो का नामांकन किया गया तथा विद्यालय के बच्चो को पुस्तक वितरित करते हुए सरकार के नामांकन के साथ पुस्तक वितरण अभियान का शुभारंभ भी किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लालजी एआरपी अरविंद दीक्षित  दयाराम दिनेश अनिल सिह वंदना शमा शकुन्तला सहित बडी संख्या मे शिक्षक उपस्थित रहे।

Share this story

×