हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार
Aug 29, 2023, 17:23 IST1693310012619

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में नौनिहालों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार राक्षाबंधन मनाया गया।
पुलिस हमारे समाज में एक भाई की तरह भूमिका निभाती है। अपराधियों से आमजन की सुरक्षा भी करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एस0एस0 पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व वह पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की ।
इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया गया।