×

वाराणसी में रेलवे पुलिस ने चोरी हुये 201 मोबाइल फोन किया बरामद, पुलिस ने दूर दराज से आए लोगों को मोबाइल फोन किया सुपुर्द

वाराणसी में रेलवे पुलिस ने चोरी हुये 201 मोबाइल फोन किया बरामद, पुलिस ने दूर दराज से आए लोगों को मोबाइल फोन किया सुपुर्द

वाराणसी। आज दिनांक-27-10-24 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज  अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा आगामी दिवाली, छठपूजा एवं कुम्भ मेला त्यौहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में थाना स्थानीय के उ0नि0 मय टीम व सर्विलांस टीम प्रभारी के द्वारा अथक प्रयास कर थाना स्थानीय चौकी पर भिन्न भिन्न दिनांक को भिन्न-भिन्न वादी द्वारा पंजीकृत कराये गये मोबाइल चोरी व गुमशुदगी में से 201 अदद मोबाइल को चरामद किया गया था।

वाराणसी में रेलवे पुलिस ने चोरी हुये 201 मोबाइल फोन किया बरामद, पुलिस ने दूर दराज से आए लोगों को मोबाइल फोन किया सुपुर्द

बरामद मोबाइलों को न्यायालय के आदेश अधिकारीगण के आदेश-निर्देश के अनुपालन में आवेदकगण को वितरित करने हेतु जरिये दूरभाष व विशेष वाहक सूचित कराकर थाना स्थानीय पर आज बुलाया गया था। जिसमे से 66 व्यक्ति थाना हाजा पर उपस्थित हुए, जिनको सामूहिक रुप से मोबाइल वितरित किया गया। तथा शेष मोबाइल को भी आने वालों को वितरित किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्नवत है-

वाराणसी में रेलवे पुलिस ने चोरी हुये 201 मोबाइल फोन किया बरामद, पुलिस ने दूर दराज से आए लोगों को मोबाइल फोन किया सुपुर्द

1- मीनू पुत्री बलराज सिंह निवासी मकान नं0-341 काछीपुरा थाना सदर जिला आगरा के भाई धीरज सिंह मोबाइल रेडमी 9 प्रो कम्पनी IMEI NO-निल

2- गुड्डी चौहान पत्नी लालता चौहान निवासी ग्राम तिसड़ा बाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर मोबाइल बीबो टी-2एक्स 5 जी कम्पनी IMEI NO.865159076973492

3-आशीष कुशवाहा सुनील कुमार निवासी छावनी लाल गंगा विशुनपुर थाना सदर गाजीपुर मोबाइल रियलमी नाजों कम्पनी IMEI NO 86483907161093 1/23

4- रोशनी सिंह पुत्री शिवजी सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया मोबाइल रेडमी नोट 8 प्रो IMEI NO. निल

5-गुडिया प्रजापति पुत्री लेड़ा प्रजापति निवासी पटजीवा थाना दोहरीघाट जिला मऊ मोबाइल विवो बाई 28 IΜΕΙ ΝΟ.86635077180498

6- अनन्त कुमार सिंह पुत्र घरभरन सिंह निवासी बरखी कमरौर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली मोचाइल रेडमी IMEI NO.864881053224042/59

7-विमल कुमार सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह निवासी सरांवा थाना वरदह जिला आजमगढ़ मोबाइल ओप्पो कंपनी

Share this story

×