×

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशव्यापी आक्रोश मार्च के दौरान वाराणसी में रेल कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशव्यापी आक्रोश मार्च के दौरान वाराणसी में रेल कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

वाराणसी। एन० पी०एस०- यू०पी०एस० के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज दिनांक 26.09.2024 को एन० ई० रेलवे मेंस कांग्रेस फ्रंट अगेंस्ट एन० पी०एस० इन रेलवे एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम नार्दन रेलवे ईम्पलाईज यूनियन इंडियन रेलवे ईम्पलाईज फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी आक्रोश मार्च के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे उत्तर रेलवे और बनारस लोकोमोटिवे वर्कशॉप के रेल कर्मियों ने डी०आर०एम० ऑफिस लहरतारा वाराणसी से वाराणसी कैंट स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाला गया जिसमे हजारो कि संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।


मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे एन० ई० रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि एन०पी०एस० यू०पी०एस० कर्मचारियों के लिए फायेदेमंद नहीं है इसमें बहुत खामिया है जिसके चलते एन० पी०एस० यू०पी०एस० के तहत सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का बुढ़ापा और भविष्य खतरे में है अतः हमारी मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करे। अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि हमारी संगठन फ्रंट अगेंस्ट एन० पी०एस० इन रेलवे एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पुरानी पेंशन योजना को लागु कराने कि लड़ाई को पूर्वोत्तर रेलवे में पूरजोर तरीके से लड़ रही है और रेल कर्मियों के उनके अधिकारों सुख सुविधाओं, बेहतरी के लिए आगे भी निरंतर तत्पर रहेगी। अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन जब तक लागु नहीं होगा एन० रेलवे मेंस कांग्रेस इसके लिए कर्मचारियों कि आवाज बनकर आगे भी आन्दोलन करने हेतु दृढ संकल्पित है।


एन० ई० रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री अब्दुल शेख ने कहा कि एन०पी०एस० से भी ज्यादा खतरनाक यू०पी०एस० है इसमें कर्मियों के वेतन से कटौती किये गए अंशदन को सेवानिवृति पर वापस नहीं किया जा रहा है।फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के महासचिव राजेन्द्र पाल ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है जबकि सरकार ने रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त फ़ेडरेशन की सहमति से एनपीएस की जगह यूपीएस थोप दिया है जो कर्मचारियों के साथ धोखा है। जबकि कर्मचारी वर्षों से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। एन० ई० रेलवे मेंस कांग्रेस के वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री राकेश पाल ने रेल कर्मियों से आह्वान किया कि पुरानी पेंशन योजना लागु करने कि लड़ाई को और मजबूत करने हेतु कद पद कैटेगरी संघ एसोसिएशन से ऊपर उठकर आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। राकेश पाल ने कहा कि माह दिसम्बर 2024 में इंडियन रेलवे में होने वाले यूनियन मान्यता की चुनाव मे कर्मचारी परिवर्तन के लिए वोट करेंगे। रेलवे में आउट सोर्सिंग निजीकरण एव एनपीएस यूपीएस के खिलाफ में कर्मचारी एकजुट होकर इस बार वोट से अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। राकेश पाल ने एन० ई० रेलवे मेंस कांग्रेस को वोट करने हेतु अपील किया।


एन० ई० रेलवे मेंस कांग्रेस के वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने रेल प्रशासन से मांग किया कि गलत तरीके से गोंडा के ट्रैक मेंटेनर आसने के किये गए बर्खास्तगी को तत्काल वापस ली जाय तथा ट्रैक मेंटेनर कुवर विकास सिंह का स्थानांतरण आदेश को तत्काल निरस्त किया जाय। मनोज कुमार ने कहा कि यदि भारत सरकार पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल नहीं करती है तो रेलकर्मी इस देशव्यापी आन्दोलन को और मजबूती से आगे बढ़ाते हुए 15 दिसंबर को दिल्ली में संसद भवन का घेराव करेंगे। नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन वाराणसी कैंट शाखा के शाखा अध्यक्ष शशी शंकर द्विवेदी व शाखा सचिव जैसराम ने संयुक्त बयान में कहा कि रेलवे मे हो रही सेवानिवृत्त की तुलना मे नई भर्तियां बहुत कम है। जिससे कर्मचारियों पर काम को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है डीएलडब्ल्यू रेल मजदूर यूनियन की तरफ से अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व मे कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन गार्ड काउन्सिल आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन आल इंडिया ट्रैक मेंटेनर यूनियन आल इंडिया पॉइंट्स मैन एसोसिएशन ओबीसी एवं एससी एसटी एसोसिएशन सहित कई अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपी नाथ उपाध्याय राजपति पाल देवा यादव शिव शंकर सिंह महेंद्र दुबे नितीश कुमार अभिषेक दुबे सुशिल कुमार सिंह रंजित कुमार रंजित उपाध्याय संतोष सिंह निरंजन कुमार दीपक कुमार सुधीर सुशील सिंह सुधीर बाबू संजय कुशवाहा कलामुद्दीन सुमनलाल, वीरेंद्र पाल संतोष यादव कमलेश भारतीय उमेश इमरान अंसारी जीतेन्द्र यादव मनीष श्रीवास्तव विवेकानंद पाण्डेय राजेश कुमार, आदर्श गुप्ता आदि हजारो कि संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Share this story