वाराणसी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी। ब्लॉक संसाधन केंद्र चिरईगांव पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के समस्त पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालय से चयनित तीन-तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

ब्लॉक स्तर पर आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके द्वारा नए आविष्कार और उनकी बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में चिरईगांव के अन्य विद्यालयों के चयनित बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कुल पांच टीमों में प्रतिस्पर्धा में सीवी रमन टीम एक नंबर पर रही जो जनपद स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।प्रभागियों में ऋषि राजभर CS सुल्तानपुर,प्रांजल यादव CS देवरिया,ओमकार गुप्ता CS नवापुरा ,आरती तिवारी UPS जयरामपुर,नंदिनी CS सुल्तानपुर का चयन जनपद के लिए हुआ।

प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह के द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर मनीष कुशवाहा एवं निर्णायक मंडल में अर्चना सिंह, ब्रह्मानंद राय, अल्का श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, कल्पना तिवारी, चिरईगांव के अध्यापक अध्यापिका एवं उपस्थित रहे।
