×

Varanasi News: वाराणसी के सिगरा स्थित लेक्मे एकेडमी पहुंचे लेक्मे लीवर के CEO पुष्करराज शेनाई

वाराणसी के सिगरा स्थित लेक्मे एकेडमी पहुंचे लेक्मे लीवर के CEO पुष्करराज शेनाई

वाराणसी। जनपद के सिगरा स्थित लेक्मे एकेडमी में लेक्मे लीवर के सीईओ पुष्करराज शेनाई द्वारा विजिट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ एवं लेक्मे एकेडमी एंड सैलून की ओनर अनीता मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ से सीईओ ने वार्ता की और एकेडमी में चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

आपको बता दें कि लेक्मे एकेडमी की ओर से ब्यूटी एंड वेलनेस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वालो को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां पर विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित होते हैं और एकेडमी द्वारा दिया जाने वाला सर्टिफिकेट देश और विदेश में मान्य होता है।

वही सीईओ इस विजिट से संतुष्ट नजर आए । उन्होंने पूरी टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और निरंतर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर हेयर ट्रेनर स्वाति जायसवाल, स्किन ट्रेनर सपन, मेकअप ट्रेनर उदिता, मैनेजर श्रद्धा,आर्यन श्रीवास्तव,एरिया सेल मैनेजर ज्योति सहित एकेडमी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story

×