×

B L W News: जनसम्पर्क विभाग पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी

rr

 

 

B L W News: सेंट्रल रेलवे के महाप्रबन्धक राम करण यादव ने 13 फरवरी 2024 को देर शाम वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन के भव्य भवन सेकेंड इंट्री सामान्य यात्री हाल में विभिन्न आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ ही धरोहर के रूप में सर्कुलेटिंग एरिया में सुसज्जित नैरो गेज का डीजल इंजन नन्दी उद्यान मुख्य भवन के सामने गोल तालाब में विकसित सतरंगी प्रकाश से सज्जित फौव्वारों नेशनल ग्रीन ट्यूबीनल के मानकों के अनुरूप रेन वाटर हार्वेस्टिंग परित्यक्त पानी का ड्रेनेज कम्पोस्ट प्लांट द्वारा कूड़े के प्राकृतिक निस्तारण सी सी टी वी मॉनिटरिंग स्टेशन की सुरक्षा विभिन्न श्रेणी के प्रतीक्षालय साफ-सफ़ाई खान-पान एवं उपलब्ध अन्य सुख-सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।

 

 

dd

अपने निरीक्षण में महाप्रबन्धक राम करण यादव ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर स्थित यात्री प्रतीक्षालयों ए सी लाउन्ज सामान्य यात्री हाल आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित खान-पान स्टाल एवं जन आहार पे एण्ड यूज शौचालय पी आर एस एवं यू टी एस टिकट काउन्टरों एवं अन्य कार्यालयों  का निरीक्षण किया।

dd

महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म संख्या 8 पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगे लगेज स्कैनर तथा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत लगे ब्लैक पॉटरी स्टाल का भी अवलोकन किया। बनारस रेलवे स्टेशन के अवलोकन के पश्चात महाप्रबंधक ने स्टेशन पर सुव्यवस्थित यात्री सुविधाओं की सराहना करते हुए सुविधाओं को और अधिक यूजर्स फ्रेंडली एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

dd

मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक को आश्वस्त किया की आप के द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करते हुय़े यात्री सुविधाओं को और अधिक संरक्षित एवं सुरक्षित किये जायेगा तथा आपके द्वारा दिये गये सुझावों से इस स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए सहुलियत होगी।


निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राकेश रंजन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शेख रहमान जनसम्पर्क अधिकारी  अशोक कुमार सहित स्टेशन के पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share this story