×

Pryagraj News: गोविंद बल्लभ पंत संस्थान झूंसी के सामने सड़क किनारे पीठासीन अधिकारी हार्ट अटैक से मौत

Pryagraj News: गोविंद बल्लभ पंत संस्थान झूंसी के सामने सड़क किनारे पीठासीन अधिकारी हार्ट अटैक से मौत 

प्रयागराज : सज्जन कुमार पुत्र महादेव प्रसाद उम्र 58 वर्ष निवासी चपरो थाना खीरी प्रयागराज जो उच्च प्राथमिक विद्यालय ओबरी कोराव प्रयागराज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे चुनाव ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप मे मतदेय स्थल 391सन्त रविदास प्रा0वि0 सोहबतियाबाग कमरा नंबर 3 मे लगा था जो चुनाव सम्पन्न कराकर ईवीएम मुन्डेरा मण्डी जमा करके वापस आ राहे थे की  02:00 बजे रात झूंसी थाना क्षेत्र के गोविंद बल्लभ पंत संस्थान के सामने बेहोशी के हालात में सड़क के किनारे पड़े थे जिन्हे 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु एस आर एन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मतदान ड्यूटी से वापस लौट रहे पीठासीन अधिकारी की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी। घटना के बाद वह झूंसी में सड़क के किनारे पड़े मिले। जानकारी होने पर पुलिस मौके।ओर पहुंची और मृतक के परिजनों जो सूचना कर दी।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  


जानकारी के मुताबिक सज्जन कुमार पुत्र महादेव 58 वर्ष निवासी चपरो खीरी के थे। वह उच्च प्राथमिक विद्यालय ओबरी कोरांव प्रयागराज में सहायक अध्यापक थे। उनकी ड्यूटी लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी के तौर पर 391 संत रविदास प्राथमिक विद्यालय सोहबतियाबाग कमरा नंबर तीन में मतदान स्थल पर लगाई गयी लगी थी।

शनिवार को चुनाव सम्पन्न कराने के बाद वह ईवीएम मशीन मुंडेरा मंडी में जमा कर वापस घर लौट रहे थे। रात करीब दो बजे झूंसी के गोविंद बल्लभ पंत स्कूल के पास वह बेहोध होकर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से एसआरएन अस्पताल भेजा।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this story