×

वाराणसी में ठाकरे परिवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया आक्रोश

वाराणसी में ठाकरे परिवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया आक्रोश

वाराणसी। महाराष्ट्र में हिन्दी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों के विरोध में आज वाराणसी के शास्त्रिघाट, वरुणा पुल क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पुतला जलाया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव ज़ीशान अंसारी ने किया। उन्होंने महाराष्ट्र में हिन्दी भाषा बोलने वालों पर लगातार हो रहे हमलों को गंभीर और शर्मनाक करार देते हुए कहा कि ये घटनाएं ठाकरे परिवार की कुत्सित मानसिकता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह भाषा के आधार पर हिंसा होती रही, तो देश में अराजकता फैल जाएगी।

ज़ीशान अंसारी ने कहा, महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था हिन्दी भाषी मेहनतकश लोगों के दम पर चल रही है। अगर ये लोग काम छोड़ दें तो पूरा महाराष्ट्र ठप हो जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री तक हिन्दी भाषा पर आधारित है — अगर ठाकरे परिवार में हिम्मत है तो उसे भी महाराष्ट्र से बाहर निकाल कर दिखाएं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी हैं, जिससे यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि कहीं यह सब एक सोचा-समझा राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं। अंसारी ने दावा किया कि भाजपा बीएमसी चुनाव और आगामी बिहार चुनावों में इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है।

प्रदर्शन में शामिल समाजवादी पार्टी नेता व समाजसेवी शुभम सेठ ‘गोलू’ ने इस अवसर पर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि, शिवसेना और मनसे दोनों गुंडों की पार्टी हैं। इनके सरगना उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे हैं। यदि हालात नहीं सुधरते तो केंद्र को राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।

इस विरोध कार्यक्रम में अमरेन्द्र पांडेय, आलोक सौरभ, उरूज़ रफी, रितेश गुप्ता, अमित कुमार, कैफ, रजत, परवेज़, वीरेंद्र, शमशाद सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story