×

ITM गीडा व IEI गोरखपुर लोकल सेन्टर के सहयोग से विश्व मानक दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

ITM गीडा व IEI गोरखपुर लोकल सेन्टर के सहयोग से विश्व मानक दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर एंव द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया गोरखपुर लोकल सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान मे विश्व मानक दिवस-2025 के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डा0 एन0 के0 सिंह चेयरमैन, आई0 ई0 आई0 गोरखपुर लोकल सेन्टर व निदेशक आई0 टी0 एम0 ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया। व विश्व मानक दिवस की महत्व को बताया।


कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि ई0 नीरज गौतम  नेशनल जनरल सेक्रट्ररी ए0पी0जी0सी0ई0 (इंडिया)  ने अपने सम्बोधन  मे  कहा कि सतत विकास लक्ष्यों में तेजी से और समावेशी परिणाम हासिल किए जा सकते हैं । निष्कर्ष एसडीजी 17 दुनिया के सभी देशों को एक सतत  समान और समावेशी भविष्य के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास करता है। इसका आधार है साझेदारी  जिसमें हर देशए संस्था और व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। बेहतर भविष्य के लिए साझा दृष्टि तथा सहयोग ही सामूहिक विकास और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण करेगा।

गोरखपुर।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता ई0 एम0 डब्लू बेग  ने कहा कि एसडीजी लक्ष्यों के  लिए साझेदारी सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वैश्विक साझेदारी और सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य दुनिया भर के सभी देशों खासकर विकसित और विकासशील देशों को एक साझा दृष्टि के तहत एकत्रित करना है ताकि वैश्विक चुनौतियों का समाधान किया जा सके और भविष्य को बेहतर बनाया जा सके। साझेदारी का महत्वसतत विकास लक्ष्य 17 के तहत वैश्विक साझेदारी के बिना कोई भी देश या समुदाय 2030 एजेंडा को अकेले प्राप्त नहीं कर सकता है इसमें सरकारोंए निजी क्षेत्र नागरिक समाज  और अकादमिक संस्थानों के बीच सहयोग आवश्यक है। ये साझेदारियां ज्ञान तकनीकी सहायता  वित्तीय संसाधन और विशेषज्ञता के आदान.प्रदान को संभव बनाती हैं जिससे सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामूहिक प्रगति होती है। वित्तीय और तकनीकी सहयोग अंतरराष्ट्रीय सहयोग के तहत तकनीक वित्त और व्यापार के क्षेत्र में कई पहल की जाती हैं। एसडीजी को प्राप्त करने के लिए हर साल लगभग 5 से 7 ट्रिलियन डॉलर की आवश्यकता होती है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ई0 वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव- मेम्बर आई0 ई0 आई0  ने कहा कि भी देशों को एक समान प्लेटफार्म देते हुए क्षमता निर्माण  निवेश और व्यावहारिक समाधान की दिशा में बढ़ावा दिया जाता है।प्रभावी साझेदारी के जरिए सतत विकास लक्ष्यों में तेजी से और समावेशी परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। निष्कर्ष एसडीजी 17 दुनिया के सभी देशों को एक सतत  समान और समावेशी भविष्य के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास करता है। इसका आधार है साझेदारीए जिसमें हर देशए संस्था और व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। बेहतर भविष्य के लिए साझा दृष्टि तथा सहयोग ही सामूहिक विकास और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण करेगा।


कार्यक्रम के अंत मे संस्था के मानद सचिव ई0 पवनेश कुमार ने सभी अतिथियों, सदस्यों और इंजीनियरों का आभार व्यक्त किया। और इस तरह के कार्यक्रम को और आगे बेहतर करने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर आई0 ई0 आई0 के चेयरमैन डा0 एन0 के0 सिंह, मुख्य अतिथि, ई0 नीरज गौतम, मुख्य वक्ता ई0 एम0 डब्लू बेग, मुख्य अतिथि, ई0 वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव संस्था के ज्वाइंट मानद सचिव  ई0 अमित कुमार,  डा0 मनोज कुमार मिश्रा, मिस शालीनी, ई0 रितिक श्रीवास्तव, कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Share this story