×

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने छपरा स्टेशन के सेफ्टी आँडिट का किया निरीक्षण

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के  प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने आज 29 नवम्बर, 2024 को गोरखपुर – छपरा रेलखण्ड पर ठंडक व कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सेफ्टी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कोहरे के मौसम में इस सेक्शन के सिगनलों की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों के दौरान सेफ्टी उपकरणों एवं यात्रियों की संरक्षा की जाँच की।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

अपने निरीक्षण के क्रम में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा स्टेशन पहुँचे। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मल्होत्रा ने छपरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होनें छपरा स्टेशन के विस्तार के साथ रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल,परिचलनिक व्यवस्था , प्लेटफार्मो के शेड तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, ,रनिंग रुम, क्रू लाँबीर का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे  विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न कराने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया  और निरीक्षण के बाद प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने रनिंग रुम के परिसर में स्थित ओपेन जीम का फीता काटकर उद्घाटन किया जिससे रनिंग रुम कर्मचारी ओपेन जीम से स्वास्थ लाभ ले सके।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

इस निरीक्षण के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेऩ्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद,सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजित कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर डी.वी.सिंह सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।

Share this story