प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 50वां वाराणसी दौरा: छात्रा गैंगरेप केस पर कमिश्नर से किये सवाल, 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:07 बजे अपने 50वें वाराणसी दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम ने कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से 18 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में सीधे सवाल किए। उन्होंने कमिश्नर से पूरी जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
कमिश्नर ने पीएम मोदी को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। साथ ही, मुख्य आरोपी द्वारा संचालित कैफे को सील कर दिया गया है।
घटना का दिल दहला देने वाला सच
29 मार्च को ग्रेजुएशन की छात्रा को उसका दोस्त राज विश्वकर्मा घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार कर वीडियो बना लिया। अगले दिन वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके दोस्तों ने भी गैंगरेप किया। फिर एक के बाद एक कई युवक इस घिनौनी हरकत में शामिल होते गए। छात्रा को बेहोशी की हालत में कैफे, होटल और चलती कार तक में कई दिनों तक दुष्कर्म का शिकार बनना पड़ा। अंत में उसे सड़क पर फेंक दिया गया।
अनमोल की चौंकाने वाली कहानी
मुख्य आरोपियों में से एक अनमोल गुप्ता कभी सिगरा में चाऊमीन का ठेला लगाता था। धीरे-धीरे उसने दो दुकानें और फिर कॉन्टिनेंटल कैफे तक का सफर तय किया। इसी कैफे में गैंगरेप की एक कड़ी जुड़ी हुई पाई गई है।
पीएम का महिला सुरक्षा पर जोर
एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से मेहंदीगंज पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और कमल छतरी भेंट की। यहां पीएम ने 3,884 करोड़ रुपए की लागत से 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा में उन्होंने खासतौर पर महिलाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर बल दिया।