×

President in Varanasi: वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची राष्ट्रपति मुर्मु का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

President in Varanasi: वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची राष्ट्रपति मुर्मु का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

President in Varanasi: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू विशेष विमान से 2:50 बजे पहुंची। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की।

मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक नीलकंठ तिवारी, सुनील पटेल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, स्टेशन कमांडर 39 जीटीसी ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल, एयर कमांडर अनुज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू साेमवार काे अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं। दोपहर लगभग 3 बजे राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं।

यहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। कई कैबिनेट मंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। यहां से राष्ट्रपति का काफिला सीधे वाराणसी में काल भैरव मंदिर पहुंचा। यहां राष्ट्रपति ने बाबा काल भैरव की विशेष पूजा की। राष्ट्रपति के साथ उनकी बेटी भी हैं।

 

राष्ट्रपति की सुरक्षा में 8 आईपीएस अफसराें की तैनाती की गई है। दशाश्वमेध घाट जाने वाले रास्ते को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। दशाश्वमेध घाट पर आरती के दौरान नौसेना, जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे. वहीं शहर में राष्ट्रपति के आगमन के कारण कई रूटाे में भी बदलाव किया गया है।

वाहनाें काे बदले मार्ग से गुजारा जा रहा है। हरहुआ पंचक्रोशी तिराहे से पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ किसी भी वाहन काे नहीं जाने दिया जा रहा है। इसी तरह गिलट बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहे की ओर जाने वाले वाहनाें काे भी राेका जा रहा है।

गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की तरफ भी वाहन नहीं आ-जा पा रहे हैं। ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट चौराहा, तेलियाबाग तिराहे से चौकाघाट चौराहे की तरफ भी वाहनाें के जाने पर प्रतिबंध है।

वहीं दूसरी ओर मैदागिन चौराहे से गोदौलिया चौराहा, गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट की तरफ भी वाहन आज नहीं आ-जा सकेंगे। इसी तरह चेतगंज चौराहा से लहुराबीर चौराहे की ओर भी वाहनों के आने-जाने पर राेक लगाई गई है।

Share this story