मनरेगा भुगतान को लेकर प्रधान संघ ने धरना प्रदर्शन के साथ ब्लाक पर किया तालाबंदी, बीडीओ को सौपा मांग पत्र, दी चेतावनी

वाराणसी। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर मनरेगा का लंबित समय से भुगतान न होने को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष चोलापुर रामसूरत यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य गेट का ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये। धरना प्रदर्शन के दौरान मनरेगा के भुगतान न होने से नाराज सभी ग्राम प्रधानों ने जमकर नारेबाजी किया।
जिसके दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष चोलापुर रामसूरत यादव ने कहा कि विगत दो वर्षों से सामग्री का भुगतान पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है।यदि 3 अगस्त तक मनरेगा का भुगतान नहीं किया गया तो समस्त ग्राम पंचायतों में सारे काम बंद कर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
धरना प्रदर्शन के अंत में प्रधान संघ अध्यक्ष चोलापुर रामसूरत यादव ने ग्राम प्रधानों के साथ खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह से मांगपत्र सौपा। धरना में मुख्य रूप से अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव, राजेश राम, राधे मोहन, वीरेंद्र राम, आशीष सहित अन्य ग्राम प्रधान शामिल रहे।