×

वाराणसी परिक्षेत्र के जिलों के 129 डाक घरों में आज डाक विभाग लगाएगा आधार

Aadhaar Card Update

वाराणसी | नया आधार कार्ड बनाने और पुराने में संशोधन के लिए डाक विभाग 13 जनवरी को विशेष अभियान चलाने जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर छह जिलों में गुरुवार को डाकघरों में कैंप लगाया जाएगा। इसमें आधार नामांकन, अपडेशन का कार्य होगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया जिले के लगभग 129 डाकघरों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्ट आफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वर्ष 2021 में कुल 3.33 लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन डाकघरों द्वारा किया गया।

डाकघरों में नया आधार निश्शुल्क बनाया जाएगा। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ईमेल) में संशोधन के लिए 50 रुपये का शुल्क और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस, फोटो) के लिए सौ रुपये शुल्क लगेगा। वाराणसी (पूर्वी) मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, वाराणसी (पश्चिमी) मंडल के डाक अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि वाराणसी में प्रधान डाकघर विश्वेश्वरगंज, नदेसर कैंट प्रधान डाकघर, अस्सी, कमच्छा, गंगापुर, काशी आरएस, चेतगंज, चौबेपुर, जखनी, बीएलडब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, भेलुपुर, मदनपुरा, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, लंका, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सारनाथ डाकघरों में आधार कार्ड के लिए कैंप लगेगा।

Share this story