×

वाराणसी में पीएम मोदी: 2183 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, किसानों को भेजी सम्मान निधि की 20वीं किस्त

वाराणसी में पीएम मोदी: 2183 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, किसानों को भेजी सम्मान निधि की 20वीं किस्त

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित कार्यक्रम में ₹2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने काशी से दूसरी बार देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के ₹20,500 करोड़ ट्रांसफर किए।

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi:

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की अपील

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ‘स्वदेशी का संकल्प’ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा –

हम वो चीज खरीदेंगे जिसमें भारत का पसीना बहा है। ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाएं, हमारे घर में आने वाला हर नया सामान स्वदेशी हो – यह जिम्मेदारी देश के लोगों को उठानी होगी।

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi:

‘नया भारत भोलेनाथ को पूजता है, कालभैरव भी बन जाता है’

पीएम मोदी ने यूपी में बन रही ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा कि ये मिसाइलें पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को सबक सिखाएंगी।

भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। यूपी विकास कर रहा है तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां और अपराधियों में पैदा किया गया खौफ है।

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को घेरा

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी इसे पचा नहीं पा रहे।

कांग्रेस ने इसे तमाशा कहा है। क्या सिंदूर को कोई तमाशा कह सकता है? क्या आतंकियों को मारने के लिए किसी की इजाजत लेनी पड़ेगी?

बैंकों के केवाईसी अभियान की सराहना

प्रधानमंत्री ने कहा कि 55 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए, जो पहले बैंक का नाम तक नहीं जानते थे। उन्होंने बैंकों को धन्यवाद देते हुए कहा –

अब बैंक हर ग्राम पंचायत में जाकर केवाईसी कर रहे हैं। एक महीने में एक लाख बैंक पंचायतों तक पहुंचे हैं।

जो जितना पिछड़ा उसे उतनी प्राथमिकता’

मोदी ने अपने भाषण में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का जिक्र करते हुए कहा –

हम तीन लाख करोड़ की मदद से लाखों ‘लखपति दीदी’ बनाने जा रहे हैं। यह आंकड़ा सुनकर सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे।

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi:


किसानों को ₹20,500 करोड़ की सम्मान निधि

पीएम मोदी ने कहा कि अब तक देशभर के किसानों के खातों में पौने चार लाख करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। यूपी के ढाई करोड़ किसानों को ₹90 हजार करोड़, काशी के किसानों को ₹900 करोड़

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi:


भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन


अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने भोजपुरी में की –

हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं।

उन्होंने सावन और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि वह काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करना चाहते थे, लेकिन भक्तों को असुविधा न हो इसलिए मंच से ही प्रणाम किया।

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi:

दिव्यांगजनों को आधुनिक उपकरण

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi:

पीएम मोदी ने मंच से 5 दिव्यांगजनों को उपकरण सौंपे और बताया कि 2025 दिव्यांगों को ये डिवाइस मिलेंगी। उन्होंने एक दृष्टिबाधित छात्रा को लो-विजन चश्मा देकर बातचीत भी की।

Pradhanmantri Narendra Modi Visit in Varanasi:

Share this story