चौबेपुर थाने में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के स्थानीय थाना परिसर में अगामी त्योहार धनतेरस दिपावली, पर्व को लेकर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी व चौबेपुर थाना प्रभारी नीरिक्षक जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। जिसमें क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज एवं व्यापारीगण, बैठक में उपस्थित रहें। वहीं एसीपी सरनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी अपनें संबोधन में बताया कि व्यापारीगण हो जायें सावधान, चोर उचक्कागिरी दिपावली व धनतेरस पर ज्यादातर घटनाएं सुननें को मिलती है।
स्वर्णकार समाज के लोग अपनें दुकान में नए कस्टमर से पूछ-ताछ करें, और उनसे आईडी में अधार कार्ड मांगें, लेन देन करते समय सावधानी बरतें, उनपर शक होनें पर तत्काल पुलिस की मदद लें। वैसे त्योहार को देखते हुये क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी जायेगी। आप सभी व्यापारी गण पटरियों को खाली रखें, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इस मौकेपर जिलाअध्यक्ष व्यापार मण्डल एन.पी.जयसवाल (नन्हें) प्रदीप कुमार सोनी, राजू सेठ, अजय गुप्ता (अकेला) राहुल सेठ, प्रिंस चौरसिया, गोल्डी सोनकर, बंगाली बाबू सेठ, प्रविन्द जयसवाल, श्याम मोहन आदि लोग बैठक में मौजूद रहें।