×

अस्पतालो में आने वाले मरीज डाक्टरों के लिए भगवान: डॉ लालजी

अस्पतालो में आने वाले मरीज डाक्टरों के लिए भगवान: डॉ लालजी

वाराणसी। कपसेठी चौराहे के समीप सकलपुर रोड पर वर्षा क्लीनिक एवं जच्चा-बच्चा केंद्र का उद्घाटन गुरुवार की दोपहर बालरोग विशेषज्ञ डॉ लालजी सिंह पटेल ने फीता काट कर किया। इस दौरान बालरोग विशेषज्ञ डॉ पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्षा क्लिनिक सिर्फ कपसेठी ही नहीं बल्कि दूरस्थ के लोगों को भी स्वास्थ्य का लाभ इस अस्पताल में मिलेगा। आधुनिक मशीनों और चिकित्सकों की देखरेख में अस्पतालो का सफल संचालन हों। उन्होंने कहा कि अस्पतालो में सभी वर्गों का इलाज सेवा भाव के रूप में किया जाना चाहिए।अस्पताल में आने वाले मरीज तो हमारे लिए भगवान है।

विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार की कई योजनाएं देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं, लेकिन सरकार ही नहीं समाज को भी आगे आना होगा। समाज और जन सहयोग से जब इतना बड़ा प्रकल्प खड़ा हो जाता है,तब मन गर्व से प्रफुल्लित हो जाता है।

उद्घाटन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक परफेक्ट मिशन के का.संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक ने कहा कि डॉक्टर हमारे लिए भगवान है, क्योंकि वे इलाज करते समय मरीजों के साथ धर्म,जाति और पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं। यह पेशा समय, कड़ी मेहनत और व्यस्त कार्यक्रम की मांग करता है। कई बार वे जानलेवा बीमारी का इलाज करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। मरीज भी डॉक्टरों पर पूरा भरोसा करते हैं।

उद्घाटन समारोह में डॉ उदय वर्मा,विनय कुमार दुबे, पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी के जिला सचिव जितेंद्र अग्रहरि,डॉ आरके पाल,डॉ ओपी वर्मा,डॉ अरविंद पटेल,डॉ आरडी श्रीवास्तव,डॉ रीता वर्मा,डॉ वर्षा वर्मा,डॉ प्रभा पटेल,व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Share this story

×