
वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर में दी राज ब्याज स्पोटिंग क्लब द्वारा माँ का अद्धभुत प्रतिमा विराजमान किया गया था। आप को बता दे की माँ की प्रतिमा के साथ साथ पंडाल की बात करें तो एक अलग आकृति दिया गया था जो की एक अलग कलाकारी है पंडाल मे जैसे भूत का दृश्य बनाया गया था और यहाँ पर माँ की प्रतिमा की स्थापना 2005 में की गई थी।
क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शंकुलधारा पोखरे में भव्य से तरीके से माँ दुर्गा का विषर्जन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष आशीष, उपाध्यक्ष शेखर, कोषाध्यक्ष अमन, राकेश, विरेन्द्र, सुनील, कल्लू, साहिल, गणेश, गोलू, निखिल, सुमित, सौरभ, गौरभ आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
Share this story
×