×

Varanasi News: वाराणसी नगर निगम की नई पहल, अब आपके घर से कूड़ा उठते ही कंट्रोल रूम को मिलेगी सूचना

Online Monitoring of Garbage Lifting Vehicles: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर दिए सुझाव, नगर आयुक्त ने वेस्ट सॉल्यूशन के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

Online Monitoring of Garbage Lifting Vehicles: शिपू गिरी ने बताया कि वेब एप्लिकेशन व मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कूड़ा वाहनों की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो रही है। इसके अलावा सभी कूड़ा वाहनों का रूट प्लान व समय निर्धारित है। क्षेत्र में कूड़ा वाहनों की ट्रैकिंग एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति को वेब एप्लिकेशन व मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है।

 

 वाराणसी में स्वच्छता सर्वेक्षण की बेहतर रैंकिंग बनाए रखने के लिए नगर निगम विभिन्न कवायदें कर रहा हैं। इसी क्रम में घरों से कूड़ा उठ रहा है या नहीं। इसकी मॉनिटरिंग की कवायद वाराणसी नगर निगम ने शुरू कर दी है।

 

 

 

इसके लिए नया सिस्टम डेवलप किया गया है। जिसमें घर से कूड़ा उठते ही कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच जाएगी। इस तैयारी का जायजा लेने नगर आयुक्त शिपू गिरि ने वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अन्य अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

शिपू गिरी ने बताया कि वेब एप्लिकेशन व मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कूड़ा वाहनों की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो रही है। इसके अलावा सभी कूड़ा वाहनों का रूट प्लान व समय निर्धारित है। क्षेत्र में कूड़ा वाहनों की ट्रैकिंग एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति को वेब एप्लिकेशन व मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है।

 

नगर आयुक्त ने 10 बिन्दुओं पर दिया गया सुझाव

ड्राइवरों के घर से डम्पिंग स्थान तक के रूट की पूरी तरह से मॉनिटरिंग किया जाए।

 

सभी कूड़ा घरों को और बेहतर बनाए जाने हेतु मानचित्र व कार्ययोजना बनाए। जिससे शहर में स्थित कूड़ा घर से गंदगी पूरी तरह से नागरिकों को दिखे नहीं। कूड़ा घरों को फर्श पक्के और छत ढ़के होने चाहिए।

 

वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के कंट्रोल रूम के डेटा को स्मार्ट काशी एप व स्मार्ट सिटी पोर्टल से एकीकृत कर दी जाए।

 

अगर कंट्रोल रूम को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी हेतु स्मार्ट सिटी आफिस में ही स्थानान्तरित कर दिया जाए, तो कार्य और सुगमता पूर्वक सम्पन्न हो सकता है। इस हेतु स्मार्ट सिटी से समन्वय किया जाए।

 

इसके अतिरिक्त गाडियों का हर जगह पहुंचने का समय निर्धारित किया जाए एवं इसकी प्रापर मॉनिटरिंग किए जाने हेतु डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए।

 

गाडियों में लगे पीए सिस्टम को निर्धारित वौल्यूम सेट कर बजाना चाहिए।

 

इसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा कूड़ाघर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कूड़ाघर के फर्श को पक्का व छत को ढ़ंकने के निर्देश दिये गये ।

 

इसके उपरान्त मलदहिया स्थित शौचालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौचालय में रेट बोर्ड नहीं लगा पाया गया इस हेतु तत्काल रेट बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इस लापरवाही हेतु केयरटेकर को हटाए जाने हेतु कहा गया।

 

शौचालय में शीशा हटाकर सेल्ड एडहेसिव मिरर शीट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

 

शौचालय के बाहर टूटे हुए फर्श को हटाकर इंटरलॉकिंग लगाए जाए एवं फूल-पौधे वाले गमले लगाए जाए।

Share this story