न्यू सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल तिलमापुर में संपन्न हुई एक दिवसी अंतर विद्यालय जिला शतरंज चैंपियनशिप

वाराणसी। आशापुर क्षेत्र के तिलमापुर स्थित न्यू सेंट मैरी कान्वेन्ट स्कूल में एक द्विसीय अंतर विद्यालय जिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जिले के विभिन्न स्कूलों के अलग-अलग वर्ग में प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा दिखायी। वर्ग 17 वर्ष में प्रथम स्थान पर हरदेव सहाय, द्वितीय स्थान पर वर्धान श्रीवास्तव, तृतीय स्थान पर ईशान कुशवाहा, चतुर्थ स्थान पर मोहित शर्मा, व हरमन माईनर स्कूल डुबकियाँ के रेहान अली पांचवें स्थान पर रहे। वर्ग 15 वर्ष में ऐशनी पाठक, सैयद जरताब आलम, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रत्यूष पात्रा, जागरण पब्लिक स्कूल के अनंत विजय सिंह, आरव, अर्पण सिंह और हरमन माइनर स्कूल के अस्तित्व किशन इत्यादि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया।
वहीं साथ ही बालक एवं बालिका 12 वर्षीय वर्ग में सनबीम सारनाथ स्कूल से शिवांश तिवारी, जीवन ज्योति स्कूल से अदिति शेखर, सनबीम वरूणा से स्वार श्रीवास्तव, जागरण पब्लिक स्कूल से आदित्य मिश्रा, और हैप्पी मॉडल स्कूल पहाड़िया के प्रांजल उपाध्याय, प्रीतम नारायण और सेंट लॉरेंस स्कूल से निश्चल सिंह आदि खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह से प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त किये।
प्रतियोगिता का आयोजन टेथरीपन ओवरसीज स्पोर्ट्स उन्नाव के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में काशी रत्न एवं उत्तर प्रदेश खेल गौरव सम्मानित शिरीष उमंग जी का विद्यालय न्यू सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल तिलमापुर वाराणसी के प्रबंधक दिव्यांश जयसवाल एवं विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अजीजुर रहमान, ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि शिरीष उमंग ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, कैश प्राइज मनी, और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
साथ में वाराणसी शतरंज संगठन के पदाधिकारी को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य विषय यह भी था कि वाराणसी की स्टार खिलाड़ी ऐशनी पाठक जो की अंडर एट कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन रह चुकी उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और साथी खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।
प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका के रूप में वाराणसी शतरंज संगठन के आर्यन वर्मा, बादल, मनीष पाठक, राजीव श्रीवास्तव, हैप्पी मॉडल स्कूल के संजय, सेंट लॉरेंस स्कूल के यासिर और विवेक, जागरण पब्लिक स्कूल से शेखर दुबे एवं जागृति, दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी से अमित, हरमन माइनर स्कूल से कुंवर गुलाम मुस्तफा एवं विद्यालय के कर्मचारी अपनी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि शिरीष उमंग जी ने सभी प्रतियोगियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनां करते हुये आशीर्वाद दिया और विद्यालय के प्रबंधक दिव्यांश ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देकर प्रतियोगिता का समापन किया।