×

वाराणसी में संत शिरोमणि नरहरी दास के पुण्यतिथि पर स्वर्णकार समाज के तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित

संत शिरोमणि नरहरी दास के पुण्यतिथि पर स्वर्णकार समाज के तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

वाराणसी। संत शिरोमणि नरहरी सोनार के 737 वी पुण्यतिथि का आयोजन नरहरी सेना की तरफ से मुनारी बाजार के खेल मैदान के समीप प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू वर्मा ने संत शिरोमणि के चित्रपट पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस आयोजन में उपस्थित नरहरी सेना के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सोनी चौबेपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष प्रदीप सेठ राजू सोनी उपाध्यक्ष आनंद सेठ राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह स्वर्णकार श्रवण कुमार सेठ शुभ सेठ पंकज सेठ प्रभाकर वर्मा ने अपने अपने वक्तव्य में संत नरहरी सोनार के जीवन के विभिन्न पहलुओं से आम जनमानस पर परिचय कराया।

नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू वर्मा ने बताया कि संत नरहरी भगवान शिव के अकात्त्य भक्त थे। उन्हें किस तरह भगवान विट्ठल यानी श्री विष्णु हरि के साक्षात दर्शन हुए और अंततः उन्हें विभिन्न मार्गों को होते हुए किस तरह से अमृतत्व की प्राप्ति हुई।

स्वर्णकार संघ संत शिरोमणि के जीवन के विभिन्न पहलुओं को नमन करता है और समाज में एकता को बनाए रखने के लिए संत शिरोमणि के द्वारा दिए गए उपदेशों का समाज में पालन करने हेतु संकल्प लिया।

कार्यक्रम का संचालन कृष्णा सोनी कुंदन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम चंद सोनी पिंटू अमित वर्मा केके वर्मा राहुल सेठ प्रदीप सेठ रोहित सेठ रेखा देवी चंपा देवी पप्पू सेठ हरिद्वार सेठ अमित सेठ प्रवीण सेठ जानू आदि लोग मौजूद रहे।

Share this story