पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी द्वारा सभी रेलकर्मियों को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं
![पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी द्वारा सभी रेलकर्मियों को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/f11dbd6442a640a153b22b35cdccdc81.jpg?width=823&height=460&resizemode=4)
वाराणसी। मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने सभी रेलकर्मियों, अधिकारियों, रेल कर्मचारी यूनियनों, रेल यात्रियों तथा समस्त रेल उपभोक्ताओं को एवं उनके परिवारजनों को नव वर्ष की शुभकामनायें दी हैं।
मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने नव वर्ष पर रेल कर्मियों को हार्दिक शुभकामना देते हुये उनके स्वस्थ, सफल
एवं सुखमय जीवन की कामना की है तथा कहा कि आपके सामूहिक प्रयासों से वर्ष-2024 में वाराणसी मंडल
ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुये सफलतापूर्वक अनेक कीर्तिमान स्थापित किये एवं आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से वर्ष-2025 में वाराणसी मंडल सफलता की नई ऊँचाईयों को छुएगा।
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री जनता से अपील की है कि रेल परिसर तथा रेल गाड़ियों को स्वच्छ बनाये रखने में
रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें तथा उचित टिकट लेकर ही अपनी यात्रा करें।