छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा ड्राइंग, पेंटिग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन, नई दिल्ली के निर्देशन में रेल कर्मियों के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अखिल भारतीय स्तर पर ड्राइंग, पेंटिग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा भी ड्राइंग, पेंटिग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग जैसे- 06 से 09 वर्ष, 10 से 12 वर्ष एवं 13 से 15 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें भारी संख्या में रेल कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के कुल 25 सफल प्रतिभागियों को उपाध्यक्ष, पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन हेमलता सिंह द्वारा 10 फरवरी,2025 को रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।