×

एनडीआरएफ की तत्परता ने बचाई दो महिला श्रद्धालुओं की जान

एनडीआरएफ की तत्परता ने बचाई दो महिला श्रद्धालुओं की जान

वाराणसी। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर काशी में गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लगीं हुई है तथा लाखों श्रद्धालु गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं।


काशी के गंगा घाटों पर इन सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा श्री मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में एनडीआरएफ कर रही है। एनडीआरएफ के बचाव कार्मिक किसी भी आपात स्थिति में बिना समय गवांए त्वरित और दक्षता पूर्ण बचाव कार्य कर मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

बचाव कार्मिकों की सर्तकता और प्रतिबद्धता की वजह से आज मणिकर्णिका घाट पर बरेली की एक 25 वर्षीय महिला श्रद्धालु शानू पाल और चौंसठी घाट पर राजस्थान से आई हुई 40 वर्षीय पूनम के अमूल्य जीवन को बचाया जा सका जो स्नान करते समय गंगा के तेज बहाव में बहने लगी तथा डूबने लगी। दोनों श्रद्धालुओं के संकटग्रस्त जीवन को बचाने के लिए एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों ने बिना समय गंवाए नदी की तेज बहाव में छलांग लगाई और अदभुत साहस और जज्बे का परिचय देते हुए इन श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों को प्रदर्शित इस त्वरित और कौशलपूर्ण बचाव कार्य से महिला श्रद्धालु पूनम और शानू के जीवन को बचाया जा सका।

Share this story

×