×

काशी में जय श्री राम उद्घोष के साथ प्रारम्भ हुआ नवरत्न सम्मान समारोह, उपमुख्यमंत्री रहे शामिल

काशी में जय श्री राम उद्घोष के साथ प्रारम्भ हुआ नवरत्न सम्मान समारोह, उपमुख्यमंत्री रहे शामिल

वाराणसी। श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा हुआ “नवरत्न सम्मान समारोह” का आयोजन। सम्मान समारोह श्री काशी अग्रवाल समाज के अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, बुलानाला के अपराजिता हॉल में आयोजित हुआ। “नवरत्न सम्मान समारोह” में काशी के प्रतिष्ठित 9 वर्गों काशी के नौ वर्ग जैसे (सर्वश्री अग्रवाल समाज, शिक्षक, सेवा संस्थान, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वकील, चिकित्सक, न्यूज मिडिया एजेंसी, सोशल मिडिया इन्फ़्लुएन्सर, व्यापारी अथवा उद्योगपति) का चयन कर हुआ सम्मान। मंच होस्ट स्वाति अग्रवाल ने सभी अतिथियों का श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी द्वारा आयोजित यह नवरत्न सम्मान समारोह में स्वागत किया।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

मंच परिवार द्वारा आयोजित नवरत्न सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर ब्रजेश पाठक की गरिमामयी उपस्थिति हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार-उत्तर प्रदेश, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति हुई साथ ही कैंट विधायक  सौरभ श्रीवास्तव की भी उपस्थिति हुई मंच के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डॉक्टर ब्रजेश पाठक का अंगवस्त्रम से सम्मान किया। मंच के संरक्षक एवं समाज सभापति संतोष अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। मंच के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्रम से सम्मान किया। मंच महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर सम्मान किया। तत्पश्चात इसी क्रम में मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्र को आगे बढाया।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

प्रथम “वर्ग समाज” में श्री काशी अग्रवाल समाज, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय, अग्रसेन शिशु विहार, अग्रसेन सेवा संस्थान, अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट, अग्रसेन महिला समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, मिर्ज़ापुर, अग्रसेन महिला मण्डल, आजमगढ़, अग्रवाल युवा समाज, आजमगढ़ सभी का सम्मान किया गया।

द्वितीय वर्ग शिक्षक में सुरेश कनोडिया, सौम्या अग्रवाल, श्रद्धा चतुर्व्वेदी, आकाश अग्रवाल,  शिला निगम, रितेश अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, केके अग्रवाल, गिरधर गोपाल, विशाल अग्रवाल, मनीष राज,  कल्याणी सिंह, राजन सिंह सभी का सम्मान किया गया।

तृतीय वर्ग सामाजिक सन्गठन अथवा कार्यकर्ता में अमन कबीर, रश्मि अग्रवाल,  जया बसिया,  गरिमा टकसाली, अंकित महेश्वरी,  सौरभ मौर्या, धर्मराज मिश्रा,  सत्येन्द्र कौशिक, कृष्णा जायसवाल,  अनिल पाण्डेय,  सुनील गेठे,  तिलक राज,  राजेंद्र मोहन शाह, रश्मि अग्रवाल,  आशीष सिंह (वृन्दावन) का सम्मान किया गया।

चतुर्थ वर्ग चार्टर्ड एकाउंटेंट में सुधेश्ना बासु, मनोज अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, सौरभ बजाज,  श्रेया अग्रवाल,  शिल्पम खन्ना, अवधेश गुप्ता, का सम्मान किया गया।

पांचवें वर्ग वकील एडवोकेट संतोष सिंह, एडवोकेट अरविन्द कुमार चौरसिया, एडवोकेट आकाश गोयल, एडवोकेट रवि सिंह, एडवोकेट अनूप अग्रवाल का सम्मान किया गया।

छठे वर्ग चिकित्सक में डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर मनीष जिंदल, डॉक्टर चैतन्य शाह, डॉक्टर संजय गर्ग, डॉक्टर विवेक शर्मा, डॉक्टर कर्मराज सिंह, डॉक्टर अशोक वर्मा, डॉक्टर आरबी पाठक, डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉक्टर संजय ठाकुर, डॉक्टर पियूष रॉय, डॉक्टर श्वांग दुबे, डॉक्टर कुमार अभिषेक, डॉक्टर सौम्यलिन, डॉक्टर एच एस शुक्ला, डॉक्टर धर्मेन्द्र जैन, डॉक्टर अरूप दास गुप्ता को सम्मानित किया गया।

सातवें वर्ग न्यूज मिडिया एजेंसी से दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिन्दुस्थान, आज प्रेस, कशिवार्ता, डेन काशी, लाइव वाराणसी, केटिवी न्यूज़, राष्ट्रिय सहारा, एबीपी न्यूज़, ग्लोबल अपडेट को सम्मानित किया गया।

आठवें वर्ग सोशल मिडिया इन्फ़्लुएन्सर से आकर्ष मिश्रा,  अखण्ड यादव, अक्षत श्रीवास्तव, अम्बुज पाण्डेय, अनिश वर्मा,  आशुतोष यादव,  रंजना भरद्वाज,  रितेश गुप्ता, संजय कश्यप,  सौरभ जायसवाल, सुधीर सिंह, विजय गुप्ता,  विपुल कुमार, विशाल केशरी, हर्ष सिंह, अभिषेक व्यास को सम्मानित किया गया।

नौंवें वर्ग “व्यापारी एवं उद्योगपति” में काशी के नीरज अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, अशोक अग्रवाल-सैदपुर वाले, उदय राज,  संजीव जयसवाल,  गौरी धानुका,  उमंग लोहिया,  देवेन्द्र गोएल,  मोहित महेश्वरी,  खुशाल अग्रवाल,  महेश चौधरी नवरत्न सम्मान से सम्मानित हुए।

काशी के नौ वर्गों के सम्मान के पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य स्पोन्सर हरे कृष्ण ज्वेलर्स, को स्पोन्सर उदय बजाज ऑटो सेल्स, आरएल मसले, पोवर्ड बायीं बालाजी फैशन, पीताम्बरी साड़ी, धानुका सिल्क, कृष्णा ज्वेलर्स, धन्वन्तरी डेंटल क्लिनिक को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया |

Share this story

×